बलिया: नवरात्र मेले में प्रेत बाधा से मुक्ति की कोशिश पड़ी महंगी, महिला की मौत, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में चैत्र नवरात्र के मेले में प्रेत बाधा से मुक्ति पाने आई नेपाली महिला की मौत हो गई।

Updated : 11 April 2024, 7:47 PM IST
google-preferred

बलिया: चैत्र नवरात्र के मेले में प्रेत बाधा से मुक्ति पाने आई नेपाली महिला की मौत हो गई। यह घटना मनियर थाना क्षेत्र के बुढ़वा बाबा स्थान पर बृहस्पतिवार को हुई। मृतक महिला कथित तौर पर कई सालों से प्रेत बाधा से मुक्ति की कोशिश कर रही थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक महिला की पहचान 45 वर्षय मंजू देवी 5 बदौली थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी नेपाल के रूप में हुई। 

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला प्रेत बाधा से मु्क्ति पाने के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनियर बुढ़वा ब्रह्म के स्थान पर नेपाल के अन्य लोगों के साथ आई हुई थी। जहां बुढ़वा ब्रह्म के स्थान पर करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद अफरा तफरी का महौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल का और बाद में शव का पंचनामा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

इस बाबत मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि परिजन किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं और शव को लेकर गांव जाना चाहते थे। जिसके बाद शव का पंचनामा करके उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर नेपाल चले गए।

Published : 
  • 11 April 2024, 7:47 PM IST

Related News

No related posts found.