बलरामपुर में तीन दिवसीय खेल महोत्सव में क्रिकेटरों का जलवा

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यहां तीन दिवसीय युवा खेल महोत्सव का शुभारंभ क्रिकेट प्रतियोगिता से किया गया। क्रिकेट खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 September 2017, 12:26 PM IST

बलरामपुर:  पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा यहां तीन दिवसीय युवा खेल महोत्सव का शुभारंभ क्रिकेट प्रतियोगिता से किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। क्रिकेट खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़े: बलरामपुर: अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, 1 की मौत, कई घायल

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ से पहले खिलाड़ी

पहले दिन रायल क्रिकेट क्लब, बीसीए, बिजलीपुर एवं गैसड़ी की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। युवा खेल उत्सव एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं गोंडा के युवा विधायक प्रतीक भूषण, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला संयोजक अपूर्व सिंह अबी ने किया।

यह भी पढ़ें: अंत्योदय मेले में बलरामपुर के ग्रामीणों को दी कई योजनाओं की जानकारी

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सेंट जेवियर्स स्कूल एवं रायल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें रायल क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच बीसीए एवं उतरौला के बीच खेला गया, जिसमें बीसीए की टीम ने जीत हासिल की। तीसरे मैच में बिजलीपुर की टीम ने विराट क्रिकेट क्लब को हराया। जय माता दी क्रिकेट क्लब को हराकर चौथा ‌मैच गैसड़ी ने जीता।

इस अवसर पर सरदार परमजीत स‌िंह, अमरनाथ शुक्ला, डीपी सिंह, बृजेंद्र तिवारी, शिव प्रसाद यादव व विजय गुप्ता सहित भाजपा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Published : 
  • 18 September 2017, 12:26 PM IST

No related posts found.