बजरंग दल के सदस्यों ने गो तस्करी के आरोपी को पुलिस के हवाले किया

डीएन ब्यूरो

हरियाणा पुलिस ने बजंरग दल द्वारा कथित तौर पर अपने साथियों के साथ गो तस्करी करने के आरोप में पकड़े गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुरुग्राम: हरियाणा पुलिस ने बजंरग दल द्वारा कथित तौर पर अपने साथियों के साथ गो तस्करी करने के आरोप में पकड़े गए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुग्राम सेक्टर 9ए पुलिस थाने के निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया, ‘‘शाहिद (24) नामक आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’

मोनू मानेसर नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उनके ‘गो रक्षा दल’ को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मंडी के नजदीक सड़क पर तड़के एक पिकअप ट्रक को रोकने की कोशिश की गई और जब उसने भागने की कोशिश की तो पीछा किया गया।

शिकायत के मुताबिक, कथित गो तस्करों ने पिकअप ट्रक से पत्थर फेंककर भागने की कोशिश की, लेकिन सेक्टर-9 कॉलेज के पास सड़क निर्माण जारी रहने की वजह से उन्हें रुकना पड़ा।

मोनू मानेसर ने कहा, ‘‘जैसे ही पिकअप ट्रक रुका तो आरोपी वाहन छोड़ भागने की कोशिश करने लगे। हमने उनका पीछा किया और उनमें से एक को अंतत: पकड़ने में सफल रहे, जबकि पांच अन्य भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन से तीन गायों को बरामद किया।’’

थाना प्रभारी ने कहा कि बचाई गई गायों को गोशाला भेज दिया गया है और ‘‘आरोपी से पूछताछ की जा रही है।’’ आरोप है कि आवारा गायों को गुरुग्राम के खांडसा मंडी के पास उठाकर नूंह के रास्ते राजस्थान ले जायाा जाता है।










संबंधित समाचार