DN Exclusive: देह व्यापार का नंगा खेल बार्डर पर जारी.. बेचने को खाड़ी देश भेजी जा रही लड़कियां पुलिस की गिरफ्त में

भारत-नेपाल बॉर्डर पर आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के बाद भी मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने कई सुलगते सवाल छोड़ दिये। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये देह व्यापार पर बड़ा खुलासा..

Updated : 16 December 2017, 7:47 PM IST
google-preferred

बहराइच: जिले सटे इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित रुपईडीहा में पुलिस ने मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़े के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तस्करों के शिकार बने करीब दो दर्जन युवक-युवतियों को एक बस से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों को अवैध तरीके से खाड़ी देशों में भेजा जा रहा था। बस में छापेमारी को दौरान 5 लोग फरार हो गए, जिन्हें मानव तस्कर गिराह का सदस्य माना जा रहा है। पकड़े गये लोगों से पूछताछ जारी है।

 

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गये युवक

डाइनामाइट न्यूज को नेपाली जिला बाँके के एसपी टेक प्रसाद गुरुंग ने बताया कि मुखबिर द्वारा शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि कुछ मानव तस्कर बॉर्डर के रास्ते करीब दो दर्जन युवक-युवतियों को रुपईडीहा से बस द्वारा खाड़ी देशों में ले जाने की फिराक में हैं। इस सूचना के बाद नेपाली जमुनहा थाना प्रभारी को सूचना दी गयी। जमुनहा थाना प्रभारी सुधीर कुमार खड़खा ने अपने जवानो के साथ रुपईडीहा के सेंट्रल बैंक के पास खड़ी बस को चारों ओर से घेर लिया। बस में सवार एक दर्जन से अधिक नेपाली युवतियां व दस युवकों मौके पर पकड लिया गया। इन्हें रुपईडीहा थाने लाया गया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जमुनहा थाना प्रभारी सुधीर खड़खा ने बताया कि बस में छापेमारी के दौरान मौके से 5 लोग फरार हो गए।

 

पकड़े गये युवक-युवतियों से पुलिस की पूछताछ जारी

मानव तस्करी की इस घटना के सामने आने के बाद कई सवाल उठने लगे है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि जमुनहा बॉर्डर पर नेपाली इलाके में मानव तस्करी को रोकने के लिए नेपाली की माईती नेपाल व साथी संस्था के लोग नेपाल-भारत आने-जाने वाले लोगों की सघन जांच करते है, लेकिन इसके बावजूद भी ये महिलाऐं रुपईडीहा कैसे पहुंची? रुपईडीहा में तैनात सुरक्षा बलों को इसकी भनक कैसे नहीं लगी?  
नेपाल बॉर्डर पर आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के बाद भी तस्करी के इस मामला ने कई सुलगते सवाल छोड़ दिये है।   

Published : 
  • 16 December 2017, 7:47 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement