महराजगंज जिले में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल, बृजमनगंज में ज्वेलरी शॉप लूटकांड में पीड़ित का बड़ा आरोप- पुलिस ने बदलवा दी तहरीर
महराजगंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को हुए ज्वेलरी शॉप लूटकांड में पीड़ित ने पुलिस पर मामले में तहरीर बदलवाने का बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद में अपराधों का ग्राफ बढ़ने के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार कमजोर होती जा रही है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को हुए ज्वेलरी शॉप लूटकांड में पीड़ित पक्ष ने बड़ा खुलासा किया है। पीड़ित व्यापारी अजय मद्धेशिया ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के इन आरोपों को गलत बताया है।
बृजमनगंज में बंगला चौराहे पर 11-12 जुलाई की दरम्यानी रात को व्यापारी अजय मद्धेशिया की ज्वेलरी शॉप पर लुटेरों ने धावा बोला और जेवरात उड़ा ले गये। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में भारी दहशत है और वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ज्वेलरी शॉप लूटकांड में पीड़ित व्यापारी अजय मद्धेशिया ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले में उसकी तहरीर को बदलवा दिया है। आरोपी का कहना है कि पुलिस ने दूसरी बदली हुई तहरीर को अपने अनुसार लिखवा लिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में अपराधों की बाढ़, बेखौफ बदमाशों ने पुलिसिया इकबाल को दी खुलेआम चुनौती, बृजमनगंज में ज्वेलरी शॉप से लाखों की लूट
इस मामले में ज्यादा पूछने पर व्यापारी का कहना है कि पुलिस ने उसे तहरीर लूटे गये जेवरात की रकम नहीं दर्शाने को कहा। आरोप है कि पुलिस ने पीडित से कहा कि उसका बयान होगा तब वे चोरी की राशि बता सकते हैं।
पुलिस ने नकारे आरोप: व्यापारी के तहरीर बदलवाने के आरोपों पर डाइनामाइट न्यूज़ के पूछे जाने पर बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जो तहरीर पुलिस को दी गई है, उसी के अधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहरीर बदलने की बात सरासर गलत है।
बता दें कि नौसागर के बंगला चौराहा के रोड पर ही व्यापारी के मकान के अन्दर ज्वेलरी और खाद की दुकान है। चोरों ने घर में घुसकर मंगलवार रात को इस लूट को अंजाम दिया। सुबह मकान मालिक जब दुकान खोलने के लिए ऊपर से नीचे आऐ तो उन्होंने दुकान का सामान बिखरा हुआ देखा। सीसीटीवी फुटेज देखा तो दुकान मालिक के होश उड़ गए। सीसीटीवी में चोर नजर आए। दुकान मालिक ने बृजमनगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना दी और बाद में मामले में तहरीर दी गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में दवा व्यापारी लूटकांड में 6 लुटेरे गिरफ्तार
इस घटना से पूरे क्षेत्र और सनसनी का माहौल है। आसपास के दुकानदारों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है। स्थानीय व्यापारी और लोग जल्द से जल्द इस घटना के पर्दाफाश की मांग कर रहे हैं।