आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने अपराधियों को विरुद्ध मुहीम चलाया है। अगर जनपद में कोई भी व्यक्ति किसी भी अपराध में सम्मिलित पाया जाता है तो उसकी जगह सलाखों के पीछे होगी। उनके सख्त तेवर को देखकर जिले की पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के मूसेपुर क्रॉसिंग के पास कुछ गांजा तस्कर अवैध गांजा के साथ कहीं जा रहे थे इस सूचना पर थाना प्रभारी सिधारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों के पास 43.7 किलोग्राम अवैध गांजा (जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए) बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए अग्रिम कार्रवाई की।