आजमगढ: जिलाधिकारी, एसएसपी समेत कई लोगों ने किया रक्तदान

जिला अस्पताल में आंकाक्षा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनता को रक्तदान का महत्व बताते हुए इसके लिये जागरूक किया गया। जिलाधिकारी, एसएसपी समेत कई अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने शिविर में रक्तदान किया।

Updated : 27 November 2017, 3:47 PM IST
google-preferred

आजमगढ: जिला अस्पताल में आकंक्षा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आजमगढ़ के जिलाधिकारी और एसएसपी समेत कई लोगों ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजकों ने जनता को रक्तदान का महत्व समझाते हुए इसमे बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की भी अपील की। 

रक्तदान करते लोग

 

जिला अस्पताल में आयोदित इस रक्तदान शिविर में जिला अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह,अर्चना सिंह, एसएसपी अजय कुमार साहनी, ऋचा साहनी, अभिषेक सिंह, ऋचा सिंह समेत कई लोगों ने रक्त दान किया।

 

 

इस मौके पर सीओ सीटी सचिदानंद वर्णवाल व शहर कोतवाल भी मौजूद रहे। जनता से रक्तदान की अपाल करते हुए इस महादान में भागीदारी सुनिश्चित करने की भी अपील की गयी।
 

Published : 
  • 27 November 2017, 3:47 PM IST

Related News

No related posts found.