अयोध्या: स्टाफ नर्स की घोर लापरवाही, प्रसूता ने अस्पताल गेट पर दिया शिशु को जन्म

अयोध्या में स्टाफ नर्स की घोर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। प्रसूता ने अस्पताल गेट पर शिशु को जन्म दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 August 2024, 5:54 PM IST
google-preferred

अयोध्या: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पर स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण प्रसूता को अस्पताल गेट पर ही नवजात शिशु को जन्म देना पड़ा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीएचसी मिल्कीपुर आई प्रसूता को पांच घंटे इंतजार करने के बावजूद भी स्टाफ नर्स द्वारा प्रसव नहीं कराया जा सका। प्रसूता की हालत बिगड़ते देख स्टाफ नर्स द्वारा आनन-फानन में रेफर कागज उसके हाथ में थमा कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उछाह पाली गांव निवासी विमलेश पत्नी राकेश कुमार को बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे लेकर सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचे। प्रसूता व उनके परिजनों का कहना है कि दिन में लगभग 2 बजे वह अस्पताल पहुंच गए थे, तब से प्रसूता का इलाज करना तो दूर नर्स द्वारा उसे हाथ तक नहीं लगाया गया। शाम लगभग 6 बजे जब प्रसूता विमलेश की तबीयत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में स्टाफ नर्स द्वारा रेफर कागज प्रसूता को थमाने के बाद उसे अस्पताल से निकालते हुए जिला अस्पताल जाने को कहा गया। 

Published : 
  • 2 August 2024, 5:54 PM IST

Related News

No related posts found.