बलरामपुर: ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

नवीन सत्र में ‘स्कूल चलो अभियान’ को सफल बनाने के लिए बच्चों की जागरूकता रैली निकाली गईं। इस अभियान के तहत लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 April 2018, 9:53 AM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले में नवीन सत्र में ‘स्कूल चलो अभियान’ को सफल बनाने के लिए भव्य शुभारंभ कर जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम, विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व गैसड़ी विधायक शैलेश सिंह शैलू रहें। उन्होंने आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं  पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को  बैग एवं जूता मोजा वितरित कर उनके जीवन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

 

विकासखंड बलरामपुर में सदर विधायक पलटू राम ने प्राथमिक विद्यालय खगईजोत को गोद लिया। विधायक पलटू राम ने हरी झंडी दिखा कर स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। ग्राम धुसाह में संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धुसाह में मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूली बच्चो को बैग व जूता मोजा प्रदान किये। इससे पहले कार्यक्रम में माँ सरस्वती की वंदना की गई और स्वागत गीत प्रस्तुत किये गए। वहीं सदर विधायक, बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव द्वारा बच्चों को 400- 400 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया। विद्यालय के नामांकन समारोह में स्कूली बच्चे बैग के साथ जूता मोजा पाकर खिल खिला उठे।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,परियोजना निर्देशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारी के साथ जिला समन्वयक, ग्राम प्रधान व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री मौजूद रही। सभी ने स्कूली बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनां दी।
 

Published : 

No related posts found.