Automobile: न Brezza, न Creta इन सस्ती कारों पर प्यार लुटा रहे लोग, जानें कीमत समेत पूरी डिटेल्स

डीएन ब्यूरो

ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। एक ओर जहां Brezza और Creta की मार्केट में धूम मची हुई है। वहीं इस बीच लोग कुछ और सस्ती कारों पर भी अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय बाजार में इस कार ने मचाई घूम (फाइल फोटो)
भारतीय बाजार में इस कार ने मचाई घूम (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: वैसे तो इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। एक ओर जहां Brezza और Creta की मार्केट में धूम मची हुई है। लेकिन इस धूम के बीच इंडियन मार्केट में हैचबैक कारों भी खूब बोल-बाला रहा। इंडियन मार्केट में जनवरी महीने की हाईएस्ट सेल लिस्ट में मारुति ऑल्टो, मारुति वैगनआर और मारुति स्विफ्ट कारें शामिल रहे। 

ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के कारण इन कारों की डिमांड फिर से मार्केट में बढ़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, काफी टाइम से सेल लिस्ट में सबसे नीचे रहने के बाद जनवरी में एक बार फिर से मारुति की इन कारों ने मार्केट में धमाल मचाया है। 

क्या खास है इन कारों में 

Maruti Alto  
रेंज: 48PS की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट
कीमत: 3.54 से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच
माइलेज: पेट्रोल वेरिएंट- 22 किलोमीटर और CNG वेरिएंट- 31 किलोमीटर तक का माइलेज

Maruti WagonR
कीमत: 5.53 से लेकर 7.41 लाख रुपये के बीच
माइलेज: पेट्रोल वेरिएंट- 23.56 किलोमीटर और CNG वेरिएंट- 34.05 किलोमीटर तक का माइलेज

Maruti Swift
रेंज:  90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट 
कीमत: 6.00  से लेकर 8.98  लाख रुपये के बीच
माइलेज: पेट्रोल वेरिएंट- 22 किलोमीटर और CNG वेरिएंट- 30  किलोमीटर तक का माइलेज

साल 2023 के पहले महीने जनवरी में  Maruti Alto की बिक्री कुल 21,411 यूनिट्स रही है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 73% ज्यादा है। वहीं मारुति सुजुकी वैगन की 20,466 यूनिट्स की बिक्री हुई और मारुति सुजुकी स्विफ्ट की जनवरी महीने में 19,108 यूनिट्स की बिक्री हुई।










संबंधित समाचार