Assam: लखीमपुर में श्रमिकों को लेकर जा रहा पिकअप पलटा, एक व्यक्ति की मौत, 17 घायल

असम के लखीमपुर जिले में वाहन पलटने से बिहार निवासी एक श्रमिक की सोमवार को मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2024, 6:53 PM IST
google-preferred

उत्तर लखीमपुर: असम के लखीमपुर जिले में वाहन पलटने से बिहार निवासी एक श्रमिक की सोमवार को मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 श्रमिकों को लेकर जा रहे पिकअप वैन के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह बंदेरदेवा के पास पलट गया।

ये श्रमिक बिहपुरिया स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वाहन बेकाबू होकर बंदेरदेवा में सड़क के पास पलट गया। एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ को गंभीर चोट लगी है जिन्हें लखीमपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।’’

अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान बिहार निवासी परमा लाल के रूप में हुई है।

No related posts found.