Assam: तिनसुकिया में प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन-केवाईए का उग्रवादी गिरफ्तार, राइफल बरामद

असम के तिनसुकिया जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-केवाईए) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक राइफल बरामद की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 November 2023, 4:01 PM IST
google-preferred

तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-केवाईए) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक राइफल बरामद की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेना की स्पीयर कोर और असम पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए एक अभियान के दौरान उसे पकड़ा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्पीयर कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’(पूर्व में ट्विटर) पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ भारतीय सेना के स्पीयर कोर के जवानों ने असम पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में असम के तिनसुकिया जिले के सामान्य क्षेत्र टिपोंग में 2007 से सक्रिय एनएससीएन (केवाईए) के एक उग्रवादी को पकड़ लिया है।’’

स्पीयर कोर ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी कई गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहा है।

Published : 
  • 12 November 2023, 4:01 PM IST

Related News

No related posts found.