एशियाई अमेरिकी मतदाता इस समुदाय की असल ताकत दर्शाते हैं, पढ़िये ये रिपोर्ट

भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जॉर्जिया में सीनेटर राफेल वारनॉक की जीत में एशियाई अमेरिकियों के वोट की भूमिका समुदाय की असली ताकत को प्रदर्शित करती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2023, 1:05 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और जॉर्जिया में सीनेटर राफेल वारनॉक की जीत में एशियाई अमेरिकियों के वोट की भूमिका समुदाय की असली ताकत को प्रदर्शित करती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य प्रमिला (57) पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला हैं जो अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य हैं।

उन्होंने कहा कि वारनॉक की बड़ी जीत में एशियाई अमेरिकियों, हवाई मूल के लोगों और प्रशांत द्वीपीय क्षेत्र के लोगों (एएएनएचपीआई) के मतदाताओं की बड़ी भूमिका रही जो किसी अन्य भौगोलिक क्षेत्र की तुलना में अधिक संख्या में उमड़े, वहीं एएएनएचपीआई मतदाताओं ने बाइडन बड़ी जीत में भी इसी तरह योगदान दिया।

जयपाल ने कहा, ‘‘जॉर्जिया में मतदान करने वाले लोगों की संख्या साबित करती है कि इस क्षेत्र में हम जिस राजनीतिक शक्ति को आकार दे रहे हैं, वह वास्तविक, दीर्घकालिक है। आज हमारे पास अद्भुत नेता हैं, लेकिन आगे हर स्तर पर एएएनएचपीआई समर्थक और भी नेता होंगे।’’

Published : 

No related posts found.