दिल्ली में भारी जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने कुछ इस अंदाज में बयां की खुशी..
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से आप पार्टी नें बाजी मार ली है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने 63 जीत पर अपना कब्जा जमा लिया है। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने समर्थकों के बीच आकर सभी को धन्यवाद दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए धन्यवाद कहा है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Election Results- बीजेपी को पीछे छोड़, दिल्ली में एक बार फिर से AAP की सरकार
यह भी पढ़ें |
तारीखों के ऐलान के बाद शुरू हुआ बयानबाजी का दौर, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों कमाल कर दिया आप लोगों ने, दिल्ली वालों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है। ये हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा और समर्थन दिया। दिल्ली के लोगों ने देश में नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है, जिसका नाम काम की राजनीति है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Elections 2020- सुभाष चोपड़ा ने स्वीकार की अपनी हार, कही ये बड़ी बात..
यह भी पढ़ें |
महाशिवरात्रि पर शाह, केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं
AAP chief Arvind Kejriwal: This is the day of Lord Hanuman who has blessed the people of Delhi. We pray that Hanuman Ji keeps showing the right path to us so that we continue to serve people for the next five years. #DelhiElectionResults pic.twitter.com/sXA2nA27uo
— ANI (@ANI) February 11, 2020
अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली के लोगों ने संदेश दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा, जो मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा। यही राजनीति देश को 21वीं सदी में ले जाएगी, ये जीत भारत माता की जीत है। दिल्ली सीएम ने कहा कि आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है, हनुमान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।