Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ने एलएसी की निगरानी के लिए सैनिकों की प्रशंसा की

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में पूरे जोश और समर्पण के साथ देश की सुरक्षा करने वाले सैनिकों की प्रशंसा की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बी डी मिश्रा
अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बी डी मिश्रा


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में पूरे जोश और समर्पण के साथ देश की सुरक्षा करने वाले सैनिकों की प्रशंसा की है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

राज्यपाल ने मंगलवार को एलएसी के पास तूतिंग में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि सेना द्वारा सुनिश्चित की गई हमारी सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के कारण ही देश प्रगति कर रहा है।

राज्य के ऊपरी सियांग जिले के दौरे पर आए राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने कहा, ‘‘प्रत्येक अरुणाचली और प्रत्येक भारतीय को हमारे सैनिकों पर गर्व है, जो सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि देश के शीर्ष नेता हमारे सशस्त्र बलों की चुनौतियों से अवगत हैं और सैनिकों तथा उनके परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

ब्रिगेडियर मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सशस्त्र बलों को 'आत्मनिर्भर' बना रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि देश की युद्धक क्षमता हथियारों के आयात पर निर्भर न हो। उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक है। ’’

राज्यपाल ने सशस्त्र बलों से आम नागरिकों के बीच सद्भावना को मजबूत करने और विशेष रूप से आपातकालीन स्थिति के दौरान उन तक पहुंचने का आग्रह किया।

उन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने की भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना पर देश को गर्व है।










संबंधित समाचार