बाराबंकी: ARTO की अनोखी पहल, बकायादारों के नाम होंगे सोशल मीडिया पर

बाराबंकी में एआरटीओ की अनोखी पहल बड़े करते हुए बकायादारों के नाम सोशल मीडिया पर जारी किये जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2025, 8:31 PM IST

बाराबंकी: जनपद में व्यावसायिक वाहनों के टैक्स वसूली को लेकर एआरटीओ प्रशासन ने अनूठी पहल की है। एआरटीओ ने बड़े बकायेदारों के नाम और पते सोशल मीडिया पर जारी करने का फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एआरटीओ अंकिता शुक्ला के अनुसार जिले में करीब 4 हजार व्यवसायिक वाहन पिछले 5 साल से बिना रोड टैक्स जमा किए सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इस दौरान रोड टैक्स और ब्याज मिलाकर लगभग 12 करोड़ रुपये बकाया हो चुके हैं।

परिवहन विभाग ने पिछले साल 6 नवंबर को वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू की थी। इसमें वाहन मालिकों को ब्याज में छूट का प्रावधान था। लेकिन वाहन मालिकों ने इस योजना में कोई रुचि नहीं दिखाई।

अब एआरटीओ प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए 20 बड़े बकायेदारों की सूची सोशल मीडिया पर जारी करने का निर्णय लिया है।

विभाग का मानना है कि सामाजिक बदनामी के डर से बकायेदार टैक्स जमा करने को मजबूर होंगे। साथ ही विभाग ने कुर्की जैसी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Published : 
  • 18 March 2025, 8:31 PM IST