Jammu & Kashmir: खुद को आंतकी बताकर, नकली हथियारों से लोगों को डराने वाला लुटेरा गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नकली हथियारों से लोगों को डराने वाला लुटेरा गिरफ्तार
नकली हथियारों से लोगों को डराने वाला लुटेरा गिरफ्तार


श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजपोरा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने अपने साथ लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट में कहा गया कि जब वह करीब सात बजकर 30 मिनट पर अपने क्लिनिक से घर जा रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोका और हथियार दिखाकर उनसे लूटपाट करके फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर में लश्कर आतंकी गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार

उन्होंने बताया कि हमलावर ने पीड़ित से 3300 रुपये और एक फोन तथा कुछ महत्वपूर्ण सामान लूट लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आदिल अहमद दार के रूप में हुई है।

उसके पास से दो पिस्तौल, तीन कारतूस, एक मोबाइल फोन, 3300 रुपये नकद, जम्मू-कश्मीर बैंक एटीएम, आधार कार्ड, एसबीआई एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड तथा सिम जब्त की गयी है। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Jammu and Kashmir: पुलिस हिरासत से फरार हुए दो आरोपी गिरफ्तार










संबंधित समाचार