सेना ने बनाई ‘मोटा अनाज महोत्सव’ आयोजित करने की योजना, जानिए इसके बारे में

डीएन ब्यूरो

भारतीय सेना की उत्तरी कमान जम्मू-कश्मीर में आहार में मोटे अनाज के फायदों के बारे में सभी अधिकारियों और परिवारों के बीच जागरूकता बढ़ाने की अपनी पहल के तहत ‘मोटा अनाज महोत्सव’ (स्टेशन मिलेट फेस्टिवल) आयोजित करने पर विचार कर रही है। सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

मोटा अनाज (फ़ाइल)
मोटा अनाज (फ़ाइल)


जम्मू: भारतीय सेना की उत्तरी कमान जम्मू-कश्मीर में आहार में मोटे अनाज के फायदों के बारे में सभी अधिकारियों और परिवारों के बीच जागरूकता बढ़ाने की अपनी पहल के तहत ‘मोटा अनाज महोत्सव’ (स्टेशन मिलेट फेस्टिवल) आयोजित करने पर विचार कर रही है। सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को उधमपुर में उत्तरी कमान मुख्यालय में एक कार्यशाला के आयोजन के साथ कमान द्वारा शुरू किए गए जागरूकता अभियान के समापन के बाद जल्द ही भविष्य में महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ‘मिशन मिलेट्स’ पर जागरूकता कार्यशाला जम्मू विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित की गई थी।

उत्तरी कमान स्कूल स्तर पर निबंध, प्रश्नोत्तरी और खाना पकाने की प्रतियोगिता को शामिल करने के लिए ‘मिशन मिलेट्स’ अभियान के तहत कई अन्य कार्यक्रमों की भी योजना बना रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि मोटा अनाज न केवल एक पौष्टिक अनाज है, बल्कि “भारत की समृद्ध कृषि विरासत” की याद भी दिलाता है।










संबंधित समाचार