महराजगंजः बृजमनगंज प्लेटफार्म पर दर्दनाक हादसा, अनुराधा के दोनों पैर कटे

रेलवे स्टेशन ढाले पर बैठी अनुराधा के लिए मंगलवार का दिन काला साबित हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गये। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 January 2024, 6:07 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन ढाले पर एक 20 वर्षीय युवती ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके दोनों पैर कट गये। युवती का अस्पताल में इलाज जारी है। इस हादसे से क्षेत्र में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार प्रातः लगभग 11.30 बजे बृजमनगंज डाउन सवारी गाड़ी 05376 गोंडा बृजमनगंज प्लेटफार्म से गुजर रही थी, जिसकी चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

आसपास के लोगों ने युवती को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बृजमनगंज पहुंचाया। युवती की पहचान ग्राम कुआंडाडी निवासी अनुराधा पुत्री शिवप्रसाद अग्रहरि के रूप में हुई। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया।

इस दुखद घटना को लेकर परिवार में मातम का माहौल व्याप्त है।  

Published : 
  • 30 January 2024, 6:07 PM IST

Related News

No related posts found.