Site icon Hindi Dynamite News

Etah: एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के रिश्वतखोर अवर अभियंता को किया गिरफ्तार

यूपी के एटा में एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के रिश्वतखोर अवर अभियंता को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Etah: एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के रिश्वतखोर अवर अभियंता को किया गिरफ्तार

एटा: जिले में अलीगंज विधुत केंद्र पर तैनात विद्युत विभाग के अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगंज विद्युत केंद्र में तैनात जेई अर्जुन कुमार को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार देर रात की गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन अलीगढ़ परिक्षेत्र प्रभारी देवेंद्र सिंह, राखी सिंह इंस्पेक्टर एंटी करप्शन टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। बता दें कि जेई अर्जुन कुमार मथुरा के थाना माट अंतर्गत नवीपुर का निवासी है। वह करीब 2 वर्ष से अलीगंज नगर में तैनात था। 

भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की कार्रवाई से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक 5 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के लिए आविद अली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला काजी, थाना अलीगंज से 60 हजार रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद पीड़ित आविद ने शिकायत दर्ज करवाई थी। भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है।

जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज
एंटी करप्शन की टीम को शिकायत मिली थी। इसके बाद टीम दो दिन से इस मामले की तहकीकात कर रही थी। बीती देर रात टीम ने कार्रवाई करते हुए 30 हजार रुपये की रिश्वत के साथ अवर अभियंता को गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम के अधिकारी देर शाम गिरफ्तार कर जेई को अलीगंज कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने जेई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। 

शिकायतकर्ता का बयान
शिकायतकर्ता आविद ने बताया कि उसने पांच किलोवाट कामर्शियल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इसके एवज में जेई अर्जुन कुमार ने 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पचास हजार रुपये में मामला तय हो गया, जिसके बाद मैने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी। एंटी करप्शन टीम ने मुझे तीस हजार रुपए दिये, जो मैंने जेई को बतौर रिश्वत दिये। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने रिश्वतखोर जेई को धर दबोचा। शिकायतकर्ता ने लोगों से अपील की है कि रिश्वत के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते का सही इस्तेमाल करें।

 

Exit mobile version