अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज, जालंधर में किया ये कांड

डीएन ब्यूरो

अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ जबरन वसूली एवं दंगा करने के आरोप में एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज
अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज


चंडीगढ़: अलगाववादी अमृतपाल सिंह के खिलाफ जबरन वसूली एवं दंगा करने के आरोप में एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जालंधर में एक गुरुद्वारे के ग्रंथी द्वारा की गयी शिकायत के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अमृतपाल ने इसी गुरुद्वारे में अपने कपड़े बदले और फिर पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | जालंधर में मिली अलगाववादी अमृतपाल सिंह की बाइक, इसी पर बैठकर हुआ था फरार

पुलिस ने कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने नांगल अंबियन गांव के एक गुरुद्वारा में लगभग 45 मिनट बिताए।

गुरुद्वारे के ग्रंथी रंजीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल और उसके तीन सहयोगियों ने गुरुद्वारे में प्रवेश किया और अपनी वेशभूषा को बदलने के लिए हथियार का भय दिखाकर कपड़ों की मांग की।

यह भी पढ़ें | अमृतपाल के सहयोगी से पूछताछ में हुआ खुलासा, समूह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था: पंजाब पुलिस

ग्रंथी ने कहा कि अमृतपाल सिंह ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जब उन्होंने कपड़े देने से इनकार कर दिया। रंजीत सिंह ने कहा कि उन लोगों के पास एक पिस्तौल और एक राइफल थी।










संबंधित समाचार