महराजगंज जिले की दो नगरपालिका और 8 नगर पंचायतों में बजा चुनावी बिगुल, जानिये कब होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये महराजगंज जनपद में मतदान की तिथि और पूरा चुनाव कार्यक्रम।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2023, 7:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार चुनाव ने प्रेस वार्ता में नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

महराजगंज जिले की नगर पालिका सदर औऱ नौतनवा तथा 8 नगर पंचायतों के लिए चेयरमैन और सभासदों का चुनाव होना है।  

यह खबर आप सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। 

जिले में पहले चरण में 4 मई को वोट डाले जायेंगे, डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मतगणना 13 मई को होगी। इसी समय से जिले में आदर्श आचार संहिता लग गयी है।

महराजगंज जिले का चुनावी कार्यक्रम

नामांकन पत्र भरे जाने की तारीख 11 अप्रैल से 17 अप्रैल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 20 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे और 21 तारीख को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा।

ये है फाइनल आरक्षण सूची

1. महराजगंज नगर पालिका: अनुसूचित महिला

2. नौतनवा नगर पालिका: अनारक्षित

डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

3. परतावल नगर पंचायत:पिछड़ा वर्ग महिला

4. पनियरा नगर पंचायत: पिछड़ा वर्ग

डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

5. घुघली नगर पंचायत: पिछड़ा वर्ग

6. फरेंदा नगर पंचायत: महिला

डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

7. चौक नगर पंचायत: अनुसूचित महिला 

8. निचलौल नगर पंचायत: अनारक्षित

डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

9. बृजमनगंज नगर पंचायत: अनारक्षित

10. सोनौली नगर पंचायत: अनारक्षित

डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

Published : 

No related posts found.