Site icon Hindi Dynamite News

Sports News: गेंद पर थूक के इस्‍तेमाल पर लगाई गई रोक पर अनिल कुंबले ने कही ये बात..

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच मैच के दौरान गेंद पर थूक के इस्‍तेमाल पर लगाई गई रोक पर आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्‍यक्ष अनिल कुंबले का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी बात..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sports News: गेंद पर थूक के इस्‍तेमाल पर लगाई गई रोक पर अनिल कुंबले ने कही ये बात..

नई दिल्लीः भारत के पूर्व कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तकनीकी समिति के चैयरमैन अनिल कुंबले ने कोरोना वायरस के कारण गेंद पर मुंह की लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव का समर्थन किया है। उन्होनें कहा कि यह सिर्फ अंतरिम उपाय है और आने वाले दिनों में चीजें पहले की तरह सामान्य हो जाएंगी।

कुंबले के नेत्तृव वाली आईसीसी तकनीकी समिति ने कोरोना के खतरे को देखते हुए गेंद पर मुंह की लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध की सिफारिश की थी। समिति ने हालांकि गेंद पर पसीने के इस्तेमाल को इजाजत दी है। क्रिकेट समिति के इस फैसले के बाद सवाल उठने लगे थे कि उन्होंने लार के विकल्प के बारे में क्यों नहीं सोचा। लार की जगह कृत्रिम पदार्थ का भी इस्तेमाल किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें: गेंद पर लार के इस्तेमाल के खिलाफ हैं ये खिलाड़ी, गेंदबाजों को लेकर कही ये बात..

उन्होंने कहा, “अगर आप वाकई इसे वैध करने जा रहे हैं तो आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि इसका वर्षों पहले गहरा प्रभाव रहा है। आईसीसी ने निर्णय लिया लेकिन फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच उस श्रृंखला के दौरान जो भी हुआ, उस पर और भी सख्त रुख अपनाया, इसलिए हमने इस पर विचार किया।”

Exit mobile version