आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने सी हैरियर संग्रहालय का उद्घाटन किया, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने यहां आर. के. बीच रोड पर स्थित विशाखापत्तनम महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (वीएमआरडीए) द्वारा विकसित ‘सी हैरियर’ संग्रहालय का उद्घाटन किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सी हैरियर संग्रहालय का उद्घाटन किया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री सी हैरियर संग्रहालय का उद्घाटन किया


विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने यहां आर. के. बीच रोड पर स्थित विशाखापत्तनम महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (वीएमआरडीए) द्वारा विकसित ‘सी हैरियर’ संग्रहालय का उद्घाटन किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने  को उद्घाटन के बाद संग्रहालय का दौरा किया और नौसेना के अधिकारियों ने उन्हें प्रदर्शनी में रखे गए उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया।

‘सी हैरियर’ एक लड़ाकू जेट विमान है जिसे नौसेना हमले एवं सूचना एकत्रित करने के लिये उपयोग में लाती है। ये यान बिना उड़ान पट्टी पर दौड़े भी उड़ान भर सकता है।

बृहस्पतिवार रात को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेड्डी ने कुछ अन्य परियोजनाओं के साथ विशाखापत्तनम में कई विकास कार्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

सबसे पहले उन्होंने पीएम पालेम में डॉ. वाईएसआर - वीडीए क्रिकेट स्टेडियम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं अपने पिता दिवंगत वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की एक प्रतिमा का अनावरण किया।

उसके बाद उन्होंने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों शबनम और के. अंजलि को 10-10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया और खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना की।










संबंधित समाचार