Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: रायबरेली में खुदाई के दौरान प्राचीन काल की तलवारें, बंदूक और अन्य हथियार मिले, देखिये VIDEO

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में खुदाई के दौरान प्राचीन काल की तलवारें, बंदूक और अन्य हथियार मिले हैं। पुराने हथियार मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: रायबरेली में खुदाई के दौरान प्राचीन काल की तलवारें, बंदूक और अन्य हथियार मिले, देखिये VIDEO

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार को खुदाई के दौरान प्राचीन काल की तलवारें, बंदूक और अन्य हथियार मिले हैं। पुराने हथियार मिलने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुराने हथियारों को देखने के लिये गांव में भीड़ उमड़ने लगी है। वहां पुराने हथियारों मिलने से हड़कंप भी मचा हुआ है और लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रायबरेली के गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सदर तहसील के देदौर गांव में JCB से खुदाई की जा रही थी। गांव निवासी आशीष के बाग में कुछ माह पहले महुआ का पुराना पेड़ गिर गया था। आज आशीष जेसीबी मशीन से पेड़ के बचे हुए ठूंठ की खुदाई करा रहे थे। ठेकेदार द्वारा गिरे हुए पेड़ के जड़ की खुदाई के दौरान ही पेड़ की जड़ से ही कुछ पुरानी तलावारें और बंदूक मिली।

दौरान प्राचीन काल की बंदूक और तलवारें मिलने से ठेकेदार समेत खुदाई में लगे लोगों के होश उड़ गये। इसकी सूचना गांव और आसपास के क्षेत्रों में जंगल की आग तरह फैल गई और हथियारों को देखने के लिये लोगों की भीड़ जुटने लगी। 

खुदाई के दौरान मिले हथियारों पर जंक और मिट्टी लगी हुई है। माना जा रहा है कि जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग इन हथियारों की जांच करके इनका वास्तविक काल बता सकता है। साथ ही यह भी पता लगाया जा सकता है कि ये हथिया यहां कब, किसने और क्यों रखे? 

इन हथियारों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाओं की जा रही है और कई कहानियां बतायी जा रही है लेकिन अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। 

Exit mobile version