

जॉर्डन के अकाबा बंदरगाह में क्लोरीन गैस रिसाव में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 260 घायल हो गए। आपातकालीन राहत एवं समन्वय एजेंसी ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अम्मान: जॉर्डन के अकाबा बंदरगाह में क्लोरीन गैस रिसाव में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 260 घायल हो गए। आपातकालीन राहत एवं समन्वय एजेंसी ने यह जानकारी दी।
सरकारी अल-ममलका टीवी में सीसीटीवी वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि एक कंटेनर को एक क्रेन एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान यह कंटेनर क्रेन से गिर गया । जिससे वहां मौजूद जहाज और बंदरगाह पर पीले धुएं और गैस का गुब्बार फैल गया। मारे गये 12 लोगों में आठ जॉर्डन के नागरिक हैं। (वार्ता)
No related posts found.