सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित सिंह को बनाया अपना विशेष सचिव

भारतीय रेलवे के अधिकारी अमित सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव बनाया गया है। अमित सिंह इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के CPRO रह चुके हैं और अभी लखनऊ में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी हैं।

Updated : 14 April 2017, 2:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विसेज के अधिकारी अमित सिंह को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना विशेष सचिव बनाया है।

अमित वर्तमान में लखनऊ में रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।

इससे पहले अमित गोरखपुर में एनईआर के सीपीआरओ और एनईआर के जीएम के सेक्रेटरी पद पर तैनात रह चुके हैं।

अमित सिंह ने वर्ष 2002 में आईआईटी मुम्बई से माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक में एमटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद भारतीय रेल भण्डार सेवा के माध्यम से रेलवे में नौकरी शुरू की।

गोरखपुर के रेल भंडार डिपो में सहायक सामग्री प्रबंधक बनने के पद बाद वह 14 साल तक रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही आईएएस मृत्युंजय नारायण को सचिव, रिग्जियान सैंफिल और अजय कुमार सिंह को अपने सचिवालय में विशेष सचिव नियुक्त कर चुके हैं।

 

Published : 
  • 14 April 2017, 2:06 PM IST

Related News

No related posts found.