हिंदी
अमेरिकन हॉर्ट एसोसिएशन व अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी की नई गाइड लाइन से ब्लड प्रेशर को पुन: परिभषित किया गया है। अब ब्लड प्रेशर सिस्टोलिक 130 व डाइस्टोलिक 80 कर दिया गया है।
नई दिल्ली: ब्लड प्रेशर सिस्टोलिक 140 व डाइस्टोलिक 90 ब्लड प्रेशर को डॉक्टर सामान्य मानते थे, लेकिन अमरीकन हार्ट एसोसिएशन व अमरीकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी की नई गाइड लाइन ने रक्तचाप को पुन: परिभषित किया है।
एसोसिएशन ने कहा कि अब ब्लड प्रेशर सिस्टोलिक 130 व डाइस्टोलिक 80 कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इतना रक्तचाप हो जाने पर सावधानी बरतने की जरूरत है। लेकिन ऐसे लोगों को दवा लेने के बजाय खान-पान और लाइफ स्टाइल पर ध्यान देकर ब्लड प्रेशर को सुधारने की सलाह दी गयी है।
पुराने मानक के अनुसार अमेरिका में अभी 32 फीसद व्यस्क हाई ब्लडप्रेशर या हाइपरटेंशन के शिकार थे। जब नए दिशा-निर्देश जारी करने बाद संख्या बढ़कर 46 फीसद हो जाएगी। शोधकर्ताओं का कहना है कि नए दिशा-निर्देशों के बाद हाई ब्लडप्रेशर के उपचार में सहायता मिलेगी।
No related posts found.
No related posts found.