अमेरिका ने भारत को दी चीन संबंधी ये खास जानकारी, जानिये जासूसी से जुड़ा बड़ा मामला

चीन का एक संदिग्ध जासूसी गुब्बारा मार गिराए जाने के हफ्तों बाद अमेरिकी सेना ने भारत और कुछ अन्य देशों से संक्षिप्त वार्ता कर उन्हें इस मामले की जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 11:25 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: चीन का एक संदिग्ध जासूसी गुब्बारा मार गिराए जाने के हफ्तों बाद अमेरिकी सेना ने भारत और कुछ अन्य देशों से संक्षिप्त वार्ता कर उन्हें इस मामले की जानकारी दी।

यूएस पैसिफिक एअर फोर्स के कमांडर जनरल केनेथ एस विल्सबाच ने कहा कि अमेरिका ने क्षेत्र के ज्यादातर वायुसेना प्रमुखों के साथ बंद कमरे में बातचीत की।

गौरतलब है कि फरवरी की शुरुआत में अमेरिका ने चीन का एक विशाल गुब्बारा मार गिराया था और दावा किया था कि यह अमेरिका के अहम सैन्य स्थलों की जासूसी कर रहा था।

अमेरिकी सेना के कमांडर भारत के साथ हवाई अभ्यास के संबंध में देश की यात्रा पर हैं।

जनरल विल्सबाच ने कहा कि दुनियाभर में विभिन्न देशों के हवाई क्षेत्र की संप्रभुत्ता की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।

 

No related posts found.