Crime in UP: अंबेडकरनगर में सरेआम गोलियां बरसाकर शिक्षक की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में बाइक सवार कुछ शार्प शूटर्स ने शिक्षक को सरेआम गोलियों से भून डाला। शिक्षक पर कई राउंड गोलियां चलायी गई। ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पूरी रिपोर्ट
अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश में हर दिन नये-नये अपराध सामने आ रहे हैं। राज्य के अंबेडकरनगर में बाइक सवार कुछ बदमाशों ने सरेआम एक टीचर की सनसनीकेज तरीके से हत्या कर दी। स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और उसे मौत के घाट उतार दिया। बुरी तरह जख्मी टीचर को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कई राउंड फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाश अभी फरार बताये जा रहे हैं।
यह सनसनीखेज वारदात अम्बेडकरनगर के थाना भीटी क्षेत्रान्तर्गत ईंटवा गांव के पास शनिवार को हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक रामशंकर मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। थरियाकला गांव के रामशंकर मिश्र सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय बिरमलपुर में अध्यापक थे। शनिवार दोपहर वह विद्यालय से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। ईंटवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास लघुशंका कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें |
अंबेडकरनगर: बदमाशों ने BSP नेता और ड्राइवर की गोली मारकर की हत्या, दो घायल, भारी दहशत
.@Uppolice जनपद अम्बेडकरनगर के थाना भीटी क्षेत्रान्तर्गत शिक्षक रामशंकर मिश्रा की गोली मारकर हत्या के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक की बाइट https://t.co/obbdYvLbTp pic.twitter.com/xG6JjLfdlb
— AMBEDKARNAGAR POLICE (@ambedkarnagrpol) July 31, 2021
बताया जाता है कि बदमाशों ने रामशंकर मिश्रा की कनपटी, पेट व हाथ पर गोलियां मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हत्यारों ने छह राउंड गोलियां चलाईं। हत्यारे खजुरी-सेमरी मार्ग से मौके से भाग निकले। जिला अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Triple Murder in UP: यूपी में सनसनीखेज तरीके से बाप-बेटे समेत तीन परिजनों की हत्या, चौथा गंभीर, खाकी फिर निशाने पर
शिक्षक की हत्या के बाद मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हत्यारों की शिनाख्त कर ली गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक मृतक रामशंकर की तीन शादी हुई थी। पहली पत्नी की किसी कारण से मौत हो गई थी। दूसरी शादी सुल्तानपुर के गांव करिया बझना में सुनीता के साथ हुई। कुछ ही दिन बाद दोनों में तलाक हो गया। तीसरी शादी महरुआ थाने के गांव लौटन सेमरी में गीता के साथ हुई। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सुनीता द्वारा अक्सर उन्हें गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी जा रही थी।