Amartya Sen शांतिनिकेतन में 1.38 एकड़ ज़मीन के असली मालिक हैं

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि शांतिनिकेतन परिसर में जो ज़मीन नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन के पास है, वह उन्हीं की है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 March 2023, 10:32 AM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा कि शांतिनिकेतन परिसर में जो ज़मीन नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन के पास है, वह उन्हीं की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक दिन पहले विश्व भारती ने सेन को नोटिस भेजकर पूछा था कि शांतिनिकेतन में उनके द्वारा कथित रूप से अवैध तरीके से कब्जा किए गए भूखंड को खाली करने का आदेश क्यों नहीं जारी किया जाए।

भूमि और भूमि सुधार विभाग ने एक बयान में कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सेन पूरे 1.38 एकड़ भूखंड के असली मालिक है, जो भूमि रिकॉर्ड के अनुसार बोलपुर थाना क्षेत्र के सुरुल मौजा के अंतर्गत है।

विभाग ने बांग्ला में लिखे अपने बयान में कहा कि कमरे, घर और जमीन अमर्त्य सेन (पिता आशुतोष सेन) की है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय का दावा है कि सेन के कब्जे में शांतिनिकेतन परिसर में 1.38 एकड़ जमीन है, जो उनके वैध 1.25 एकड़ भूखंड से अधिक है।

 

 

 

 

 

Published : 
  • 21 March 2023, 10:32 AM IST

Related News

No related posts found.