Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

डीएन ब्यूरो

अमरनाथजी की यात्रा की शुरूआत 29 जून, 2024 से होने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए यात्रा से जुड़ी कुछ विशेष बातें और कैसे करें यात्रा का रजिस्ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा 29 जून से होगी शुरू
अमरनाथ यात्रा 29 जून से होगी शुरू


नई दिल्ली: अमरनाथ की यात्रा इस बार 29 जून, 2024 से शुरू होने वाली है। यात्रा 19 अगस्त 2024 तक चलेगी। ऐसे में अमरनाथ यात्रा से पहले भक्तों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। 

यात्रा के दौरान होगी कड़ी सुरक्षा

भक्तों की सुरक्षा के लिए एमआरटी, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को अमरनाथ की पवित्र गुफा और मंदिर के जुड़वां मार्गों पर और कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

यात्रा के दौरान बाबा बर्फानी की पूजा करने आने वाले तीर्थयात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस स्थिति से निपटने के लिए माउंटेन रेस्क्यू टीम (एमआरटी) की टीम यात्रियों की सहायता के लिए जिला सांबा में प्रशिक्षण ले रही है।

आपदा को लेकर हो रही तैयारी

जम्मू-कश्मीर एमआरटी टीम प्रभारी राम सिंह सलाथिया का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों को गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि ये जवान किसी भी आपदा पर आसानी से काबू पा सकें और तीर्थ यात्रा के दौरान मुसीबत में फंसे लोगों की मदद कर सकें।

उन्होंने आगे कहा कि सभी सैनिकों को आपदासे निपटने के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। 

वे किसी भी आपात स्थिति में भक्तों की मदद के लिए तैयार हैं और लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके अलावा सभी सैनिक नई तकनीक और उपकरणों का परीक्षण कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इन जवानों को किसी भी आपदा से निपटने के गुण सिखाए जा रहे हैं। 

अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन 

आप भी अगर इस साल अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, तो श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। 

इसके अलावा अमरनाथ श्राइन बोर्ड की मोबाइल एप्लिकेशन से भी अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस प्रति व्यक्ति 150 रुपए रखा गया है। 

इसके अलावा अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए वेबसाइट पर बताई गई बैंक शाखाओं के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया जा सकता है।

इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा करने वाले सभी भक्तों को यात्रा के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। 

यात्रा करने वाले व्यक्तियों को किसी अधिकृत डॉक्टर से जारी वैध अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वैध पहचान पत्र होने के बाद ही रजिस्ट्रेशन मान्य होगा।










संबंधित समाचार