महराजगंज: नहीं थम रहा बारिश का कहर, कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल रहेंगे बन्द

जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नॉन स्टॉप बारिश की वजह से स्कूल, दुकानें, अस्पताल तक पर असर पड़ रहा है। बारिश के इस हाल को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2019, 1:39 PM IST

महराजगंज: जिले में लगातार हो रही नॉन स्टॉप बरसात के कारण जिलाधकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सोमवार को क्लास एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। भारी मात्रा में हो रही बारिश को देखते हुए उक्त जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने अवगत कराया।

यह भी पढ़ें: देवरिया में एसपी ने किये एक दर्जन थानेदारों के तबादले

बता दें कि जिले में बारिश की वजह से लोगों की हालत इतनी बुरी हो रही है की उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। यहां तक की अस्पतालों का भी बुरा हाल है। अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ही पानी जमा हुआ है, जिससे कई तरह की बीमारी के होने का खतरा है।  

यह भी पढ़ें: चौकिंये मत जनाब! ये तालाब नहीं जिला अस्पताल का प्रवेश द्वार है

वहीं दूसरी तरफ सड़कों का भी हाल बुरा नजर आ रहा है। जगह-जगह हुए गड्ढों में पानी भर जाने की वजह से वाहनों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है। 

Published : 
  • 14 July 2019, 1:39 PM IST