All Mayor's Conference : महापौर सम्मेलन में यूपी सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने की काशी विकास की बात, जानिए संबोधन की खास बातें
वाराणसी में आयोजित हुए अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने काशी के विकास के बारे में बात की, योगी ने कहा पिछले 7 सालों में काशी ने विकास के कई मापदंड स्थापित किए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित हुए अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग सीएम योगी आदित्यानाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन के दौरान सीएम योगी ने काशी में हुए विकास की बात करते हुए कहा कि पिछले 7 सालों में काशी ने काफी विकास किया है, और विकास के नए मापदंड स्थापित किए है।
यह भी पढ़ें |
Sawan 2024: काशी में बाबा विश्वनाथ के आंगन में लगी भक्तों की कतार, सावन के पहले सोमवार पर शिव रूप में हुआ श्रृंगार
सीएम योगी ने कहा कि- जो लोग आज से 7 साल पहले काशी में आए थे, वो लोग आज काशी को पहचान नहीं पाते है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 2014 से पहले यहां पर बिना किसी ठोस प्लान के सिर्फ व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए काम किए जा रहे थे, विकास होने के बाद भी काशी के लोगों के जीने की व्यवस्था को खराब कर देते थे।
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: गधे रंग देखकर वफादारी नहीं करते
बता दें कि इस सम्मेलन में सभी राज्यों के मेयर ने हिस्सा लिया, इस सम्मेलन की थीम 'न्यू अर्बन इंडिया' है। प्रधान मंत्री ने अपने एक बयान कहा था कि अर्बन एरिया में लोगों के जीवन को सुविधाजनक और आसान बनाने के लिए राज्य सरकारों को निरंतर कोशिश करती रहनी चाहिए। इसके अलावा राज्यों के शहरी बुनायादी ढांचे और सुविधाओं में होने कमी को पूरा करने के लिए नई योजनाएं बनाती रहनी चाहिए।