All England Open 2023: सेमीफाइनल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का चमत्कारी जोड़ी हारी

भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी लगातार दूसरे साल आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप महिला युगल के सेमीफाइनल में हार गई । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2023, 6:59 PM IST
google-preferred

बर्मिंघम: भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी लगातार दूसरे साल आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप महिला युगल के सेमीफाइनल में हार गई।

भारतीय जोड़ी को दुनिया की 20वें नंबर की कोरियाई जोड़ी बाएक ना हा और ली सो ही ने 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21 . 10, 21 . 10 से हराया।

गायत्री के पिता पुलेला गोपीचंद आखिरी बार 2001 में आल इंग्लैंड खिताब जीतने वाले भारतीय थे । उनसे पहले प्रकाश पादुकोण ने 1980 में यह खिताब अपने नाम किया था।

उन्नीस वर्ष की त्रिसा और 20 वर्ष की गायत्री के पास फाइनल्स में पहुंचने का बड़ा मौका था लेकिन वे सेमीफाइनल की बाधा पार नहीं कर सके।

उनके सामने कोरिया की कठिन जोड़ी थे जिसमें से ली ने दो बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता हुआ है ।

भारतीय जोड़ी अच्छी शुरूआत करने में नाकाम रही और शुरू ही में 0 . 4 से पिछड़ गई । अपनी लंबी रेलियों से कोरियाई जोड़ी ने दबाव बनाये रखा और 11 . 5 की बढत बना ली । भारतीय जोड़ी ने कुछ अंक बनाकर स्कोर 9 . 13 किया लेकिन इसके बाद से मुकाबला एकतरफा होता चला गया।

दूसरे गेम में उन्होंने 11 . 2 की मजबूत बढत से ही शुरूआत की । भारतीयों ने कई गलतियां की जिसका उन्होंने फायदा भी उठाया और गेम तथा मैच अपने नाम कर लिया।

No related posts found.