All England Championship: फाइनल से बाहर हुई भारत की त्रिसा और गायत्री, जानें पूरी डीटेल

आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप सेमीफाइनल तक पहुंची भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के पहले दौर से बाहर हो गई ।

Updated : 22 March 2023, 3:18 PM IST
google-preferred

बासेल: आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप सेमीफाइनल तक पहुंची भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के पहले दौर से बाहर हो गई ।

त्रिसा और गायत्री को दूसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायू और सिति फाडिया सिल्वा ने 21 . 14, 21 . 14 से हराया ।

पिछले सप्ताह आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिसा और गायत्री सेमीफाइनल तक पहुंची थी ।

इस बीच मालविका बंसोड़ ने अमेरिका की लौरेन लाम को 21 . 17, 21 . 7 से हराकर महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई ।

महिला युगल में सिक्की रेड्डी और आरती साहा ने पौला लिन काओ होक और लौरेन लाम को 21 . 15, 15 . 21, 21 . 18 से हराकर मुख्स ड्रॉ में क्वालीफाई किया । मिश्रित युगल में रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी ने जर्मनी के पैट्रिक शेइल और फ्रांसिस्का वोल्कमैन को 21 . 17, 15 . 21, 21 . 18 से हराया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मीराबा लुवांग मेइसनाम और प्रियांशु राजावत हालांकि मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सके। रोहन कपूर और बी सुमीत रेड्डी भी पुरूष युगल क्वालीफाइंग दौर में ही हार गए ।

Published : 
  • 22 March 2023, 3:18 PM IST

Related News

No related posts found.