IPL मैच के दौैरान शराब-तंबाकू के विज्ञापन पर लगेगी रोक

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आईपीएल चेयरमैन को तंबाकू और शराब के विज्ञापन को लेकर चिट्ठी लिखी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2025, 4:48 PM IST
google-preferred
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. इस दौरान 13 वेन्यूज पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल चेयरमैन को एक चिट्ठी लिखी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आईपीएल चेयरमैन को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि आईपीएल मैच के दौरान तंबाकू और शराब के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएं। 
चिट्ठी में कहा गया है कि भारत में कैंसर, फेफड़ों की बीमारी डायबिटीजी और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है।

इन गैरसंचारी बीमारियों के बढ़ने में तंबाकू और शराब प्रमुख कारण हैं। दुनियाभर में तंबाकू से होने वाली मौतों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। यहां शराब की वजह से हर साल लगभग 14 लाख मौतें होती हैं।