भ्रष्‍टाचार के आरोपी पेरू के पूर्व राष्‍ट्रपति एलन गार्सिया ने की आत्‍महत्‍या

पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने बुधवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पूर्व राष्ट्रपति के वकील और अस्पताल के अधिकारियों ने इस बारे में बताया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2019, 4:02 PM IST
google-preferred

लीमा (पेरू): भ्रष्टाचार में लिप्त पेरू के पूर्व राष्ट्रपति एलन गार्सिया ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि जैसे ही विधि विभाग द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने की खबर मिली, तो उन्होंने यह कदम उठा लिया।

पेरू में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा, खाई में बस गिरने से 44 लोगों की मौत

पेरू के विधि विभाग ने एलन को दस दिन हिरासत में रखे जाने की घोषणा की थी। इसके बाद जैसे ही पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार करने उनके आवास पहुंची थी। इसी दौरान उन्‍होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने सिर पर गोली चला दी। घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाए जाने के कुछ ही घंटों में उनकी की मौत हो गयी।

यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग..20 की मौत, 12 झुलसे

एलन गार्सिया 69 वर्ष के थे। वह पेरू के दो बार राष्ट्रपति रहे थे। पेरू की प्रोक्यूरेटोरेट संस्था ने एलन पर राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल में ब्राजीली कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

No related posts found.