योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सांसद धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाठीचार्ज के दौरान सिर में आई चोटें
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोके जाने पर सपा के सांसद और कार्यकर्ता काफी रोष में आ गए हैं और उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल दिया है,जिसमें पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव घायल हो गए हैं और अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है।
ऐसे में नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की गाड़ी में आग लगा दी है।
सपा कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन सूबे कई शहरों में जारी है। जगह-जगह जाम लगाकर धरना प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस वक्त पूरे इलाके में अराजकता का माहौल है।