अजित पवार गुट का निर्णय कानूनी है: सांसद तटकरे
लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे ने सोमवार को दावा किया कि अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गुट द्वारा लिया गया निर्णय ‘‘कानून के दायरे’’ में है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे ने सोमवार को दावा किया कि अजित पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गुट द्वारा लिया गया निर्णय ‘‘कानून के दायरे’’ में है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायक दो जुलाई को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें |
अजित पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को दी नसीहत, कहा- इस तरह की टिप्पणी ठीक नहीं
निर्वाचन आयोग पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को लेकर अजित पवार और शरद पवार गुटों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।
तटकरे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे कानूनी प्रतिनिधियों ने निर्वाचन आयोग को दस्तावेजों के साथ अभ्यावेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि हमारे द्वारा लिया गया निर्णय कानून के दायरे में है। अजित पवार के नेतृत्व में हमने जो निर्णय लिया है वह सही और उचित है।’’
यह भी पढ़ें |
राकपा नेताओं के शिंदे के साथ जाने को लेकर सिब्बल ने भाजपा पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा