Agnipath Scheme: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को देश की सुरक्षा के लिए भी घातक बताया
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा है कि यह देश की सुरक्षा के लिए भी घातक है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कहा है कि यह देश की सुरक्षा के लिए भी घातक है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने सोमवार को यहां मुंडका विधान सभा क्षेत्र में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों के लाखों युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना देखते हैं, लेकिन सरकार ने सेना की नौकरी सिर्फ चार वर्ष कर दी है और यह देश की सुरक्षा तथा देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
यह भी पढ़ें |
Agnipath Scheme: सुप्रीम कोर्ट ने ‘अग्निपथ’ संबंधी याचिकाएं दिल्ली हाई कोर्ट स्थानांतरित की
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है। पार्टी देश के अन्नदाता किसान के हितों के लिए काम करती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 1960 के दशक में ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर इन दोनों वर्गों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया था लेकिन आज मोदी सरकार ने पहले किसानों के हितों के खिलाफ काले कानून बनाए और जब उनका जबरदस्त विरोध हुआ तो उन्हें वापस ले लिया।
प्रवक्ता ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में चार साल की भर्ती योजना को जायज ठहराया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या उनका कोई बेटा सेना में है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के किसी भी नेता का बेटा सेना में नहीं हैं तो इस तरह के लोग देश सेवा का मतलब क्या समझेंगे। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Delhi: अब प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के शिक्षक बनेंगे 10वीं के छात्र, दिल्ली सरकार ने बनाई यह योजना