फ़रेंदा: युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन सड़क पर उतरे, घंटो तक हाइवे जाम, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

महराजगंज जिले के फ़रेंदा में युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजन सड़क पर उतरे, नेशनल हाइवे पर जबरदस्त हंगामा किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 April 2023, 6:32 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाने के गणेशपुर में शनिवार की रात को दुर्घटना के बाद गांव वालो की पिटाई से घायल युवक की बुधवार सुबह अस्पताल में मृत्यु हो गई। जिसके बाद से युवक के परिजन बौखला गए और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान गुस्साए परिजनों ने थाने पर काफी हंगामा किया।

इस सब के बाद भी जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो परिजनों ने युवक के शव को गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग के स्थित उत्तरी बाईपास पर रखकर सड़क को ब्लॉक कर दिया। जिससे राजमार्ग पर जाम लग गया। 

घटना की सूचना मिलते ही महिला थाना व बृजमनगंज की पुलिस मौके पर टीम के साथ पहुंची और लोगों को मनाने में जुट गई, राजमार्ग पर से जाम को हटाने के लिए पुलिस ने हल्के बल का भी प्रयोग किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बृजमनगंज थाना क्षेत्र के बचगंगपुर कोईरीपुरवा टोला निवासी सुरेश सहानी 22 वर्ष शनिवार की रात में करीब आठ बजें बाइक से ससुराल कैम्पियरगंज करतहरी जा रहे थे, अभी फरेंदा थाना क्षेत्र के गनेशपुर रेलवे क्रांसिंग पर पहुंचे थे कि बाइक से एक व्यक्ति से टक्कर होने के बाद हल्की चोटे आ गई।

आरोप है कि वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने सुरेश की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर परिजन घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां से गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां पर भी हालत में सुधार नही हुआ तो युवक को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान बुधवार सुबह 5 बजे उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों में गुस्सा भर गया। 

जिसके बाद परिजन अस्पताल से शव को लेकर सीधे थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने पर पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस की शिथिलता को देखते हुए गांव के सैकड़ो लोग इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। उसके बाद शव को रखकर राजमार्ग को जाम कर दिया।

जिसकी सूचना पाकर एसडीएम मदन मोहन वर्मा, सीओ अनिरुद्ध कुमार, तहसीलदार रामाअनुज त्रिपाठी, नायब तहसीलदार डॉ.रवि यादव समेत काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।

जाम हटाने के लिए पुलिस को बहाना पड़ रहा था पसीना 

ग्रामीणों के भारी विरोध व शव रखकर जाम करने की सूचना मिलते ही पुलिस हलकान हो उठी, उसके बाद पुलिस भारी संख्या में वहां पहुंची तो गांव के लोगों के विरोध को देखकर पूरी तरह से असहज महसूस कर रही थी। 

पुलिस से लगातार महिलाएं उलझती रही लेकिन पुलिस उनको सिर्फ समझाने में जुटी रही, लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर रहे थे। भीड़ से कुछ दूरी पर पुलिस खड़ी रही, जाम के कारण दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा, लोग कड़ाके की धूप में परेशान हो रहे थे, पुलिस उनके विरोध के आगे खुद को असहज महसूस कर रही थी।

 युवक की मौत से परिवार पर पर टूटा दुखों का पहाड़ 

गनेशपुर के समीप दुर्घटना के बाद युवक की पिटाई के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा,परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई उमेश व मुकेश को छोटे भाई की मौत से गहरा सदमा पहुंचा। 

इस संबंध में सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 19 April 2023, 6:32 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement