Site icon Hindi Dynamite News

Barabanki News: शादी के बाद दूल्हे ने प्रेमिका के साथ उठाया खौफनाक कदम, एक साथ बर्बाद हुए 3 घर

मोहब्बत सुनने में जितना खूबसूरत, निभाना उतना ही कठिन होता है। बाराबंकी में एक प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Barabanki News: शादी के बाद दूल्हे ने प्रेमिका के साथ उठाया खौफनाक कदम, एक साथ बर्बाद हुए 3 घर

बाराबंकी: जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर एक आम के पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटके मिले। दोनों की पहचान सूरज (21) और निशा बानो (18) के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूरज पहाड़पुर गांव का रहने वाला था और निशा पास के ही बिहुरा गांव की निवासी थी। दोनों पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में थे। हालांकि, वे अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे। जिससे उनका रिश्ता समाज में स्वीकार नहीं किया जा रहा था। कुछ दिन पहले दोनों घर से भाग भी गए थे, लेकिन परिजनों के दबाव में वापस लौट आए।

शादी के तीन महीने बाद खत्म हो गई सूरज की जिंदगी

वापसी के बाद सूरज के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। लेकिन शादी के महज तीन महीने बाद ही यह दर्दनाक घटना सामने आ गई। बुधवार देर रात करीब दो बजे सूरज की पत्नी ने उसके लापता होने की जानकारी दी थी। परिजनों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन गुरुवार सुबह ही सच्चाई सामने आ सकी।

दुपट्टे और गमछे से बनाया गया था फंदा

गुरुवार सुबह खेत की ओर गए कुछ ग्रामीणों ने पेड़ से लटके दो शव देखे। पास जाकर देखने पर यह सूरज और निशा निकले। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने दुपट्टे और गमछे को जोड़कर फांसी का फंदा बनाया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नवविवाहिता पत्नी सदमे में, गांव में शोक

सूरज की पत्नी, जिसके हाथों की मेहंदी अभी उतरी भी नहीं थी, इस खबर के बाद गहरे सदमे में है और बार-बार बेहोश हो रही है। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, हर एंगल से पड़ताल की जाएगी। वहीं गांव में गमगीन माहौल है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।

प्रेम की राह में फिर कुर्बानी

यह घटना प्रेम संबंधों पर समाज की सख्ती और दवाब को एक बार फिर सामने लाती है। अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने के कारण न मिल पाने वाले दो दिलों ने आखिरकार मौत को ही अपना रास्ता चुन लिया। पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है।

Exit mobile version