Vinesh Phogat: आखिर फोगाट के वजन बढ़ने का क्या कारण रहा?

डीएन ब्यूरो

पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे भारतवाषियों में निराशा है। चलिये डाइनामाइट न्यूज के इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते है कि क्यों फोगाट का वजन बढ़ा।

विनेश फोगाट
विनेश फोगाट


Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण फोगाट अयोग्य घोषित कर दी गईं। इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। फाइनल मुकाबले से ठीक पहले हुये वजन में विनेश फोगाट का वजन मामूली सा ज्यादा पाया गया था। अब विनेश ने खुद खुलासा किया है कि आखिर क्यों उनका वजन पहले ज्यादा हो गया।

भारतीय पक्ष 
भारतीय पक्ष ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपने तर्कों में कुश्ती के प्रतियोगिता स्थल और एथलीट विलेज के बीच की दूरी और मुकाबलों के बीच व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि विनेश फोगट के निर्धारित वजन के भीतर रहने में असमर्थ होने के कारणों में से एक यह भी है।

यह भी पढ़ें | विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया सन्यास, कहा- ‘मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई”

भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) (आईओए) पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मैच से पहले पहलवान विनेश फोगट को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में दायर अपील में अनुकूल फैसला आने की उम्मीद कर रहा है। एकमात्र मध्यस्थ एनाबेले बेनेट ने तीन घंटे से अधिक समय तक सभी पक्षों की सुनवाई की और उन्हें मामले पर विस्तृत कानूनी दलील दाखिल करने का मौका दिया गया। जिसके बाद सुनवाई और मौखिक तर्क दिए गए।

पीटी उषा का बयान
फोगट को जिस दिन फाइनल में भाग लेना था उस दिन सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और बाद में उन्हें मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस फैसले को भारतीय पक्ष ने चुनौती दी है, जिससे मामले में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति प्रतिवादी बन गए। आईओए अध्यक्ष पीटी उषा (PT Usha) ने एक बयान में कहा कि ‘आईओए विनेश फोगाट का समर्थन करना अपना कर्तव्य समझता है। इस मामले के नतीजे की परवाह किये बिना उसके प्रति अपने दृढ़, अडिग और अटूट समर्थन की पुष्टि करना चाहता है। हमें उसके शानदार करियर के दौरान कुश्ती के मैदान पर उसकी अनगिनत उपलब्धियों पर गर्व है।’

 

यह भी पढ़ें | CM नायब सैनी का एलान, फोगाट को हरियाणा में पदक विजेता की तरह मिलेंगी सुविधाएं










संबंधित समाचार