Site icon Hindi Dynamite News

अफ्रीका के अरबपति व्यापारी का बंदूक की नोक पर गुंडों ने किया अपहरण

अफ्रीका के सबसे युवा अरबपति और देश के 17वें सबसे अमीर शख्‍स का बंदूक की नोक पर गुंडों ने अपहरण कर लिया। अपहरण करने से पहले गुंडों ने हवार्इ फायरिंग की उसके बाद घटना को अंजाम दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अफ्रीका के अरबपति व्यापारी का बंदूक की नोक पर गुंडों ने किया अपहरण

डोडाेमा: अफ्रीका के सबसे युुवा अरबपति कारोबारी मोहम्मद देवजी का अज्ञात बंदूकधारियाें ने तंजानिया की आर्थिक राजधानी दार ए सलाम से अपहरण कर लिया है। देवजी का अपहरण उस वक्त किया गया जब वह होटल के जिम में प्रवेश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: रूसी अंतरिक्ष यान में बीच रास्ते में आई खराबी, कराई गई आपात लैंडिंग

खबरों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि अपहरणकर्ता विदेशी हैं और इन्होंने जिम के दरवाजे से भीतर प्रवेश किया जिन्हेंं जानबूझकर खोलकर रखा गया था। पुलिस अायुक्त ने बताया कि अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि अपहरणकर्ता एक कार में आए और उन्होंने हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी और देवजी को जबरन अपने साथ ले गए। अपहरण के मकसद का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस इसे फिरौती के मामले से जोड़कर देख रही है। देवजी अफ्रीका के सबसे युुवा अरबपति कारोबारी हैं और एमईटीएल समूह का संचालन कर रहे हैं जिसका कारोबार छह अफ्रीकी देशों में हैं।

यह भी पढ़ें: भारत ने नियुक्त किया थाईलैंड में अपना नया राजदूत

युवा अरबपति कारोबारी मोहम्मद देवजी

देवजी अफ्रीका के सबसे युवा अरबपति कारोबारी हैं। देवजी ने साल 2016 में अपनी आधी संपत्ति जन कल्याण कार्यों के लिए खर्च करने का वादा किया था । वह दो बार संसद सदस्य रह चुके हैं और 2015 में उन्होंने परिवारिक कारोबार तथा तथा परिवार काे समय देेने की बात कहकर संसद से इस्तीफा दे दिया था। (यूनीवार्ता)

Exit mobile version