

अफगानिस्तान में कड़ाके की ठंड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
काबुल: अफगानिस्तान में कड़ाके की ठंड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गयी है।
अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गत 08 से 18 जनवरी के बीच कुछ क्षेत्रों में तापमान में -31 डिग्री फ़ारेनहाइट तक गिरावट आयी थी जिसके कारण ठंड के कहर से मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 हो गयी।
इनमें ज्यादातर मौतें बघलान, बादगीस, हेरात, जोजजान, फरयाब और खोस्त प्रांतों में हुई है।बयान के मुताबिक ठंड के कारण 70,000 मवेशियों की भी मौत हो गयी है। (वार्ता)
No related posts found.