Site icon Hindi Dynamite News

Advocate Protest in Gorakhpur: गोरखपुर में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ निकाला मार्च, जाने क्या है मांग

गोरखपुर में बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ सड़को पर उतरकर बड़ी संख्या में पैदल मार्च निकाल विरोध किया। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Advocate Protest in Gorakhpur: गोरखपुर में वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ निकाला मार्च, जाने क्या है मांग

गोरखपुर: जनपद में बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक के खिलाफ सड़को पर उतरकर बड़ी संख्या में पैदल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के साथ-साथ गोरखपुर बार एसोसिएशन के सभी वकील हड़ताल पर चले गये जिससे न्यायालय का कामकाज ठप हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर आंदोलन करेंगे। इसी क्रम में गोरखपुर के सभी अधिवक्ताओं ने आंदोलन किया, जिसमें गोरखपुर के कलेक्ट्रेट चौक से शास्त्री चौक से होते हुए, वापस अम्बेडकर चौक पर आकर अपना विरोध प्रदर्शन किया, जिससे इन चौराहों पर भारी जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई। अधिवक्ताओं ने इस दौरान कानून मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।

अधिवक्ताओं की माँगे थी कि इस "प्रस्तावित  अधिवक्ता अधिनियम संसोधन बिल", जो अधिवक्ताओं के हित मे नही है, लिहाजा सरकार इस विरोधी बिल' को वापस ले।

Exit mobile version