मेरठ में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज, शहर में भारी तनाव
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के मेरठ दौरे का विरोध करने पर वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल है। यूनिवर्सिटी गेट पर बड़ी संख्या में फोर्स लगा दी गई है।
मेरठ: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के मेरठ दौरे का विरोध करने पर वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। केशरीनाथ त्रिपाठी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचना था। इससे पहले ही वकीलों ने उनके आने पर विरोध जताया, जिस कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
केशरीनाथ त्रिपाठी के विरोध में कचहरी से जुलूस के रूप में विश्वविद्यालय की ओर जा रहे वकीलों को जेलचुंगी चौराहे पर पुलिस ने रोका। जब वकीलों को रोका गया तो वे उग्र हो उठे। ऐसे में विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों की भिडंत कुछ पुलिसकर्मियों से हो गई। कुछ वकील वहां लगाए गए बैरिकेड्स हटाते हुए विश्वविद्यालय की ओर बढ़ने लगे, ऐसे में पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।
इस घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल है। यूनिवर्सिटी गेट पर बड़ी संख्या में फोर्स लगा दी गई है। पुलिस ने यहां से कुछ वकीलों को अपनी हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: पश्चिम बंगाल में हाईकोर्ट के जस्टिस के कक्ष के बाहर प्रदर्शन, राज्यपाल ने सरकार को दिये ये निर्देश
प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने ही वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच का विरोध किया था, जिसके चलते आज तक यहां बेंच नहीं मिल सकी।