महराजगंजः सरकारी धन के दुरूपयोग में प्रधान का प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज, जानिए क्या है मामला

लक्ष्मीपुर ब्लाक के लालपुर कल्याणपुर में सरकारी धन के दुरूपयोग के मामले में ग्राम प्रधान का प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिये पूरा मामला

Updated : 13 January 2023, 5:11 PM IST
google-preferred

महराजगंजः लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्रामसभा लालपुर कल्याणपुर में सरकारी धन के दुरूपयोग के मामले में जिला प्रशासन ने प्रधान का प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है। जिला प्रशासन ने कमेटी का गठन कर अंतिम जांच करने का निर्देश दिया है। 

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई थी जांच  
ग्रामीण संजय प्रजापति, सदानंद मोहित कुमार यादव ने ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उनके द्वारा सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। मामले की जांच की गई। प्रथम दृष्टया प्रधान दोषी पाए गए। इसके बाद जिला प्रशासन ने पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1) (छह:) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर का प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गया है। 

क्या है मामला 
लालपुर कल्याणपुर शिवमंदिर के पास से पोखरी जीर्णोद्वार व अचलगढ़ में वीरेन्द्र के खेत के पास नाली पोखरी का जीर्णोद्वार के मामले में सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है।  

जांच को नामित हुए अधिकारी 
जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच अधिकारी व तकनीकी सहायक सहयोग के लिए अनिल कुमार सिंह सहायक अभियंता सिंचाई खंड द्वितीय को जांच अधिकारी नामित किया गया है। 

खाता के संचलन को मांगा प्रस्ताव 
जिला प्रशासन ने प्रधान के प्रशासनिक व वित्तीय कार्यों का संचालन के लिए ग्राम पंचायत से तीन सदस्यीय समिति के गठन के लिए प्रस्ताव मांगा है।

Published : 
  • 13 January 2023, 5:11 PM IST

Related News

No related posts found.