‘दीया और बाती हम’ की संध्या के घर आया नन्हा मेहमान

सीरियल ‘दीया और बाती हम’ से घर घर में पहचान बना चुकी एक्ट्रेस संध्या बींदणी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं।

Updated : 22 May 2017, 1:27 PM IST
google-preferred

मुंबई: स्टार प्लस का फेमस शो ‘दीया और बाती हम’ संध्या बींदणी का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस की दीपिका सिंह कुछ दिनो पहले अपनी प्रेगनैसी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। अब दीपिका को लेकर खबर आ रही हैं कि वो मां बन गई हैं। खबरों के मुताबिक के दीपिका ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी दीपिका के पति रोहित राज गोयल ने दी। रोहित ने बातचीत के दौरान बताया कि 'मैं अपनी खुशी कैसे जाहिर करूं समझ नहीं आ रहा। मैं बहुत खुश हूं कि हमारे घर नया मेहमान आया है। दीपिका और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं। अभी दीपिका को आराम की जरूरत है। वैसे मेरी वाइफ बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है'

दीपिका

बता दें कि साल 2014 में दीपिका ने ‘दिया और बाती हम’ के डायरेक्टर राज गोयल से शादी की थी। कुछ सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वैसे तो सीरीयल 'दीया और बाती हम' ऑफएयर हो चुका है। सीरियल के ऑफएयर होने के बाद दीपिका ने अपनी एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने का फैसला किया।

Published : 
  • 22 May 2017, 1:27 PM IST

Advertisement
Advertisement